अवैध देशी पिस्टल सहित एक गिरफ्तार

 अवैध देशी पिस्टल सहित एक गिरफ्तार

उदयपुर के सूरजपोल थाना पुलिस ने एक आदतन अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

सूरजपोल थानाधिकारी लीलाधर मालवीय एवं टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि शराफत खान उर्फ़ चुहिया निवासी दीवानशाह कोलोनी, सूरजपोल के पास अवैध पिस्टल है. जिसपर टीम ने आरोपी को पटेल सर्किल से पकड़ा, तलाशी पर उसके पास एक देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ जिसपर पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया.

अभियुक्त ने पूछताछ बताया कि उसने देशी पिस्टल व कारतूस को अपने साथी सवीना निवासी सादाब के साथ 25000 रूपये में निम्बाहेडा की तरफ से खरीद कर लाना स्वीकार किया. अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में शहर के विभिन्न थानो में जुआ, मारपीट, हत्या का प्रयास एवं लूटपाट के करीब एक दर्जन प्रकरण दर्ज है।

Related post