फर्जी पुलिस बन ज्वेलर को ठगने वाला सलाखों के पीछे

 फर्जी पुलिस बन ज्वेलर को ठगने वाला सलाखों के पीछे

सविना थाना पुलिस ने एक शातिर अपराधी को फर्जी पुलिसवाला बन ज्वेलरी शो रूम में लाखो की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है, आरोपी ने जालसाजी कर ब्रांड न्यू बुलेट मोटरसाइकिल भी चुराई थी, पूछताछ में आरोपी ने कुल दो दुपहिया वाहन सविना और 2 गोवर्धन विलास से भी चुराना स्वीकारा.

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सविना थाने में प्रार्थी ज्वेलर गणेशलाल ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 13.10.2022 समय करीब 2.45 बजे मेरी दुकान राधे ज्वेलर्स पर एक अज्ञात व्यक्ति दुकान मंे आया एवं कहा कि मैं पुलिस विभाग में हूं । व्यक्ति ने सोने की चैन देखने के बाहने एक एक करके दो सोने की चेन गले में पहन ली, फिर स्कूटी में रखे पैसे लेकर आने के बहाने शो रूम से बाहर निकला और भाग गया.

सविना थानाधिकारी दलपतसिंह दलपत सिंह एवं टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से वांछित अभियुक्त देवेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू पिता शिवसिंह निवासी गांव जडफा, कुम्भलगढ, केलवाडा, जिला राजसमन्द हाल आई ब्लॉक, सेक्टर 14, गोवर्धनविलास, उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया.

आरोपी ने पूछताछ में दो ज्वैलर्स से ठगी कर करीब 5 लाख रूपये कीमत के सोने के आभुषण, शोभागपुरा शॉरुम से जालसाजी कर बुलैट मोटरसाइकिल ले जाना तथा थाना सविना क्षेत्र से 2 दुपहिया वाहन व गोवर्धनविलास क्षेत्र से 2 दुपहिया वाहन चुराना स्वीकार किया है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

पुलिस टीम: दलपत सिंह थानाधिकारी सवीना,कासिम दुल्ला खान स.उ.नि, हेड कांस्टेबल सोहनलाल, कांस्टेबल भगवतीलाल, राजकुमार जाखड, बलवान सिंह, रमेशचन्द्र, कल्पना महिला कानि. कांस्टेबल लोकेश रायकवाल साईबर सेल

Related post