दुपहिया वाहन चोरी के आरोप में 2 अभियुक्त गिरफ्तार, 10 मोटरसाइकिलें बरामद


शहर की सूरजपोल थाना पुलिस ने दुपहिया चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके द्वारा चुराई गई करीब 10 मोटरसाइकिलों को बरामद किया है.
थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड ने बताया कि एक मोटरसाइकिल चोरी के प्रकरण में अनुसंधान के दौरान दो अभियुक्तों को पकड़ा गया जिनसे पूछताछ में उन्होंने एक दर्जन चोरी की वारदाते स्वीकार की.
पुलिस ने बताया कि आसूचना व तकनीकी सहयोग से आरोपी इमरान खान निवासी केलवाडा हाल सवीना, तथा धीरा राम उर्फ धीरज निवासी रूपावतो का फला, देवला, बेकरिया को चोरी की मोटरर्साइिकल सहित गिरफ्तार किया गया.
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दोनों अभियुक्त नशे के आदि है और शहर के विभिन्न इलाको से एक दर्जन दुपहिया वाहन चुरा चुके है, अभियुक्तों की निशादेही पर रेलवे काॅलोनी के पास सुनसान जंगली क्षेत्र से कुल 10 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।
दोनों आरोपी मास्टर-की के द्वारा लॉक खोल कर मोटरसाइकिलों को चुराते थे । दोनो अभियुक्त से और भी कई चोरी की मोटरसाइकिल बरामद होने की सम्भावना है। जिस पर दोनो अभियुक्तों से अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः- दलपत सिंह राठौड थानाधिकारी, सूरजपोल।, विरम सिंह उ.नि.।, सरदार सिंह स.उ.नि., हेड कांस्टेबल शरीफ खान, ओमवीर सिंह, कांस्टेबल कययुम खान कानि.।(विशेष भूमिका), सुमेर सिंह