नशे के टेबलेट एवं इंजेक्शन के अवैध धंधे का पर्दाफाश: 2 दवा विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त

 नशे के टेबलेट एवं इंजेक्शन के अवैध धंधे का पर्दाफाश: 2 दवा विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त

शहर के दो दवा विक्रेताओं द्वारा भारी मात्र में नशे की टेबलेट खरीदने बेचने का मामला सामने आया है, औषधि नियंत्रण एवं अनुज्ञापन विभाग द्वारा दोनों फर्म के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए है, अब सम्बंधित पुलिस थानों में इन पर कार्यवाही की जाएगी.

जानकारी के अनुसार विभाग ने हिरण मगरी स्थित सिद्धि ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर एवं मेस यु डी आर हेल्थ केयर के ठिकानो पर छापा मारा जिसपर टीम को वहां अवैध रूप से नशे में प्रयुक्त टेबलेट व इंजेक्शन मिले जिनमे प्रमुख रूप से एल्प्राज़ोलाम ट्रामाडोल टेबलेट, ओक्सीटोसिंन इंजेक्शन मिले.

राजस्थान पत्रिका में छपी खबर के अनुसार, बरामद अवैध दवाइयों को फर्जी बिलों से नशेड़ियों के माध्यम से राज्य के अन्य जिलो, एवं गुजरात में बेचा जा रहा था, इनमे कुछ दवाइया तो ऐसी थी जिन्हें सब्जियों में इंजेक्ट किया जा रहा था, साथ ही दुधारू पशुओ को भी दी जा रही थी, जो की पशु एवं मानव स्वास्थ्य के लिए खतरा है.

बरामद दवाये चिकित्सीय परामर्श के बाद मानसिक एवं तनावग्रस्त रोगियों को निर्धारित मात्र में दी जाती है.

Related post