डायमंड काम्प्लेक्स के मकान से मिले दो सगी वृद्ध बहनों के शव
उदयपुर के अम्बामाता थाना क्षेत्र में स्थित डायमंड काम्प्लेक्स कॉलोनी के एक मकान से दो वृद्ध सगी बहनों के शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई. प्रथम दृष्टया मामला मर्डर का ही सामने आरहा है.
स्थानीय मीडिया से बात करते हुए एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि शाम करीब 7 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक मकान में दो महिलायें मृत मिली है जिसपर टीम द्वारा मौके पर पहुँच जांच आरंभ की गई.
पुलिस ने बताया कि मृतका हुसैना पत्नी याहया अली हकीम एवं उनकी बहन सारा पत्नी अहमद अली लुक्कावाला के शव मिले है जिनपर चोट के निशान है. जिससे डबल मर्डर का अंदेशा है और इन्वेस्टीगेशन शुरू कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार यह घर मृतका हुसैना के पुत्र का है जो बाहर रहता है और हुसैना भी उसी के साथ रहती है परन्तु कुछ एक डेढ़ महीने से दोनों बहने यहाँ डायमंड काम्प्लेक्स में एक साथ अकेली रह रही थी. मकान में देख भाल करने के लिए चौकीदार और उसका परिवार भी रहता है जो कुछ दिनों से छुट्टी पर था.
शुक्रवार को चौकीदार जब अपने गाँव से वापस आया तो उसने घर के अंदर आग लगी हुई देखि और उपरी मंजिल पर दोनों महिलाएं मृत थी जिसपर आस पड़ोस में सूचित कर पुलिस को सूचना दी गई.
एसपी भुवन भूषण ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है, मौके पर एफएसएल टीम, डॉग स्क्वाड आदि पहुँच साक्ष्य एवं अनुसंधान का कार्य शुरू किया है. जिस तरह दोनों शवो पर चोटों के निशान है उससे यह हत्या ही प्रतीत होता है पर मामले का पूरी तरह खुलासा होने के बाद ही साफ़ हो पायेगा.