श्वान को डंडे से पीट पीट कर मार डाला: एनिमल एड ने अंबामाता थाने में दर्ज कराया मुकदमा 

 श्वान को डंडे से पीट पीट कर मार डाला: एनिमल एड ने अंबामाता थाने में दर्ज कराया मुकदमा 

दिनांक 23 जुलाई 2022 को एनिमल एड हेल्पलाइन पर आँचल तिवारी नामक पशु प्रेमी ने सूचना दी कि श्री राम कॉलोनी मनोहरपुरा बड़गांव में एक व्यक्ति जिसका नाम नाथूलाल कालबेलिया है ने एक श्वान को पत्थर और डंडों से  पीट कर मार डाला.

घटना की सूचना मिलते ही एनिमल एड की सचिव नेहा बनियाल, सह संस्थापक क्लेयर अब्राहिम के निर्देशन पर एनिमल एड के पशु क्रूरता निवारण अधिकारी दीनदयाल गोरा रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा श्वान की मृत्यु हो चुकी थी.

दीनदयाल गोरा द्वारा श्वान को मारने वाले के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अंबामाता पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया मुकदमे की तफ्तीश अंबामाता थाने की बड़गांव चौकी से खुमान सिंह जी कर रहे हैं

Related post