रॉकवुड्स में राइज एण्ड शाइन कैम्प आयोजित
रॉकवुड्स स्कूल में दो दिवसीय कैम्प का आयोजन शनिवार को किया गया, कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र झंडारोहण व विधिवत उद्घोषणा के साथ किया गया।
परेड की सलामी मुख्य अतिथि संस्था संरक्षिका अलका शर्मा द्वारा ली गई, मार्च पास्ट करते हुए रॉकीज़ ने अनुशासन का परिचय दिया।
कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए आयोजित यह कैम्प अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के साथ ही सभी के प्रति कृतज्ञता का भाव सिखाता है।
पाँच दलों में इस कैम्प में विविध प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई, जिसमें टेलेन्ट शो, ग्रुप परिचय,फ्लेम लेस कुकिंग, नुक्कड नाटिका, ट्रेजर हंट मुख्य है। प्रत्येक प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किए गए।
कैम्प के समापन के पूर्व विद्यार्थियों ने टीम में सहयोग की भावना अनुशासन, कृतज्ञता के भाव को सीखा। उत्साह कार्यक्रम के तहत जीवन के आनंद को महसूस किया। कहीं मेडिटेशन सत्र में विद्यार्थियों ने शांति का अनुभव किया व विद्यार्थियों ने इस सत्र में सफलता का आशीर्वाद लिया।
पूरे शिविर में रानी लक्ष्मी बाई विजेता दल रहा। कैम्प में संस्था निदेशक दीपक शर्मा, कैम्ब्रिज प्रचार्या डॅा. वसुधा नील मणि, प्राचार्या रीनू त्यागी, उपप्राचार्य जय सिंह उपस्थित थे।