12 बोर्ड : उदयपुर की बेटी के मेवाड़ संभाग में सर्वाधिक अंक

 12 बोर्ड : उदयपुर की बेटी के मेवाड़ संभाग में सर्वाधिक अंक

उदयपुर के भट्ट जी की बाड़ी निवासी कनिष्का न्याति ने कक्षा 12 वाणिज्य में 98.8% प्राप्त कर मेवाड़ संभाग का नाम रोशन किया है.

कनिष्का वर्तमान में गुड़गांव स्थित अमेठी इंटरनेशनल स्कूल में अध्ययनरत है। उनके पिता सिद्धार्थ न्याति वहां एक कंपनी में कार्यरत है, बाकी परिवार भट्ट जी की बाड़ी में रहता है।

Related post