जिला परिवहन अधिकारी ने महिलाओं व बेटियों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
मेकअप से ज्यादा जरूरी है हेलमेट-डॉ. कल्पना शर्मा
उदयपुर, 2 अक्टूबर। जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा ने रविवार को शहर के विभिन्न चौराहों पर दुपहिया वाहन चलाने वाली महिलाओं एवं बेटियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि मेकअप से ज्यादा हेलमेट जरूरी है। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट का महत्व बताते हुए हेलमेट का उपयोग कर वाहन चलाने वाली महिलाओं व बेटियों को चॉकलेट देकर उनका आभार जताया और अन्य महिलाओं को उनसे प्रेरणा लेते हुए हेलमेट पहनने व सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
डीटीओ डॉ शर्मा ने बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वाली महिलाओं व अन्य वाहन चालकों के चालान बनाएं और भविष्य में सड़क पर निकलते समय यातायात नियमों का पूर्ण पालन करने को कहा। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना करने वालों पर पुलिस व परिवहन विभाग की कार्यवाही जारी है।