जिला स्तरीय रोल प्ले तथा लोक नृत्य प्रतियोगिताएं सम्पन्न

 जिला स्तरीय रोल प्ले तथा लोक नृत्य प्रतियोगिताएं सम्पन्न

उदयपुर. आरएससीईआरटी के तत्वावधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय रोल प्ले तथा लोक नृत्य प्रतियोगिताओं का समापन राजकीय गुरु गोविन्द सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य पंकज कुमार पटेल के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
रोल प्ले प्रतियोगिता में राजकीय विशिष्ट उमावि रेजीडेंसी, गुरुगोविंद सिंह स्कूल तथा बालिका जगदीश चौक विद्यालय क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

लोक नृत्य प्रतियोगिता में विशिष्ट रेजीडेंसी प्रथम, बालिका जगदीश चौक द्वितीय तथा गुरु गोविंद सिंह स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। विशिष्ट रेजीडेंसी स्कूल की शारीरिक शिक्षिका दीपापुरी गोस्वामी के नेतृत्व में स्कूल के बालक-बालिकाओं ने दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

दोनों प्रतियोगिताओं में 60 संभागियों ने भाग लिया। विजेता टीम की बालिकाओं का संस्था प्रधान उर्मिला त्रिवेदी व स्कूल प्रशासन ने स्वागत अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी। निर्णायक मंडल में अखिलेश शर्मा, नरेन्द्र कुमार वर्मा तथा मोहिनी रहे। संयोजन सत्यवती आचार्य ने किया।

Related post