जिला स्तरीय ओपन इंटर स्कूल कराटे प्रतियोगिता संपन्न
उदयपुर मार्शल आर्ट्स संघ व वुमेन सेल्फ डिफेंस एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रथम जिला स्तरीय ओपन इंटर स्कूल कराटे प्रतियोगिता का समापन यहाँ सेक्टर 11 स्थित आदिनाथ भवन में हुआ.
आयोजक सचिव सेंसेई आशीष शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे उदयपुर के 40 से अधिक स्कूल व अलग अलग कराटे एकेडमी के 250 से अधिक खिलाडियों ने भाग लिया I प्रतियोगिता की विजेता स्टेप बाय स्टेप हाई स्कूल, उपविजेता आरसीकेके मार्शल आर्ट्स एकेडमी गायरियावास, तृतीय स्थान पर लियो मार्शल आर्ट्स एकेडमी भूपालपुरा व चौथे स्थान पर केवीएस स्कूल रही I
आयोजन के मुख्य अतिथि बजरंग सेना मेवाड़ के अध्यक्ष व समाज सेवी कमलेन्द्र सिंह पंवार थे जिन्होंने सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की I
इस अवसर पर सेंसेई विक्रम सहगल, सेंसेई मांगीलाल साल्वी, सेंसेई मुकेश सुखवाल, सेंसेई पंकज चौधरी, सेंसेई किशन सोनवाल, सेंसेई ज्योति कुंवर, सेंसेई ललित, सेंसेई ईशान, सेंसेई संजू सिंह अदि ऑफिशियल के रूप में उपस्थित रहे I