जाने देबारी के नव निर्मित ग्रेट सेपरेटर पर हो रहीं दुर्घटनाओं की वजह


देबारी काया सिक्स लेन और देबारी में ग्रेट सेपरेटर चौराहे पर आये दिन दुर्घटना हो रही है. ख़ास कर पिण्डवाडा की तरफ से चित्तौड़गढ़ जाने वाले टर्न पर जहाँ दोनों तरफ 20 – 30 फीट की उंचाई है. शनिवार को तेल के डिब्बो से भरा ट्रेलर इसी मोड़ पर पलट गया जिससे ड्राईवर और खलासी को गंभीर चोटें आयी.


जानकारी के अनुसार ट्रेलर टर्न पर अनियंत्रित हो कर ब्रिज किनारे से नीचे खाई में गिर गया. बताया गया कि ट्रेलर गुजरात से सोयाबीन तेल के पीपे भरकर झांसी यू.पी की तरफ जा रहा था. तभी उदयपुर के देबारी पुलिया पर अनियंत्रित होकर पलट गया. पिछले साल सितम्बर माह में एलपीजी गैस से भरा टैंकर भी यही पलट गया था जिससे पूरे क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से खाली करवाया था. कुछ दिनों पहले एक कार यहाँ अनियंत्रित हो कर पलट गयी थी जिससे कार सवार लोगो को गंभीर चोटे आई थी.
एक क्षेत्रवासी विक्रम टाक ने बताया कि पिण्डवाडा से चित्तौड़गढ़ की तरफ जाने वाली गाड़ीयो के लिए ये टर्न ख़तरनाक है, कई ट्रक, ट्रेलर, कार यहाँ हादसे के शिकार हुए है क्यूंकि रोड की दोनों तरफ खाईनुमा गड्डे है जिसमे एक करीब 20 फिट और एक साइड 30 फिट गहरा है. टाक ने बताया कि एक तरफ उनका घर है और वे खुद आये दिन होने वाली दुर्घटनाओ के प्रत्यक्षदर्शी है.


“हमने प्रोजेक्ट देखने वाली कंपनी, और एनएचआई तक को इस बारे में बताया और आग्रह किया कि दोनों तरफ आर सी सी की दिवार बना दे ताकि जान माल को बचाया जा सके पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है.”
देबारी काया सिक्स लेन का यह पूरा प्रोजेक्ट 891 करोड़ का है जिसमे देबारी चौराहा का बजट लगभग 45 करोड़ रूपये है, करीब 405 मीटर लंबा और 6.5 मीटर ऊँचे इस चौराहे पर अब भारी वाहनों की आवाजाही बढ़ने लगी है. पर साथ ही एक्सीडेंट भी आये दिन होने लगे है. बिलकुल गोलाकार टर्न पर सुरक्षा की दृष्टि से कोई दिवार नहीं होने से आये दिन दुर्घटना की सम्भावना रहती है.