आरसीए अध्यक्ष गहलोत ने किया प्रस्तावित क्रिकेट स्टेडियम स्थल का निरीक्षण
उदयपुर, 8 फरवरी। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने मंगलवार को उदयपुर में प्रस्तावित अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम के स्थल का निरीक्षण किया.
यूआईटी के अधिकारियों के साथ यहां पहुंचे गहलोत ने मौके पर वर्तमान में चल रहे समतलीकरण कार्य का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को यह कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान नगर विकास प्रन्यास सचिव अरुण कुमार हसीजा ने गहलोत को मानचित्र के माध्यम से भूमि संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई.
उल्लेखनीय है कि नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर द्वारा उदयपुर शहर में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम हेतु राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को जुलाई, 2021 में राजस्व ग्राम खेड़ा कानपुर में 10.6000 हेक्टेयर भूमि का आवंटन/पट्टा जारी किया गया था.
इस स्थापित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम का मुख्य उद्देश्य क्रिकेट के खेल एवं उससे संबंधित अन्य गतिविधियों का विकास करना है जिसमें क्रिकेट स्टेडियम, पवेलियन, वी.आई.पी. बॉक्स, कमेण्ट्रेटर रूम, अम्पायर रूम, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाऊस, क्रिकेट एकेडमी, स्पोर्ट्स क्लब इत्यादि आवश्यक संरचनाओं का निर्माण करना सम्मिलित है.
निरीक्षण दौरान राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महेन्द्र शर्मा, अधीक्षण अभियंता अनित माथुर, अधिशासी अभियंता हितेश सुखवाल आदि मौजूद थे.