वन विभाग में भर्ती के झूठे एवं भ्रामक विज्ञापनों से बचे

उदयपुर 7 फरवरी। संभागीय मुख्य वन संरक्षक आरके सिंह ने समाचार पत्र में वन विभाग में भर्ती से संबंधित फर्जी विज्ञापन से युवाओं को बचने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि समाचार पत्र में वन विभाग से भर्ती संबंधित वर्गीकृत विज्ञापन देकर साक्षात्कार हेतु लिखा गया है जिसमें बेरोजगार छात्र-छात्रा भ्रमित होकर फर्जी व्यक्ति के संपर्क में आकर रुपए ट्रांसफर कर देते हैं।

इसके पश्चात उन्हंे वन विभाग में साक्षात्कार हेतु उपस्थित होने के लिए कहा जाता है जबकि वर्तमान में ऐसा कोई विज्ञापन विभाग द्वारा जारी नहीं किया गया है। इस षडयंत्र का से शिकार होकर कुछ अभ्यर्थियों ने वन विभाग में साक्षात्कार हेतु संपर्क भी किया।

संभागीय मुख्य वन संरक्षक ने जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर गलत विज्ञापन देकर ठगी करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की है।

Related post