साइबर सेल के कांस्टेबल लोकेश रायकवाल को मिला प्रशंसा पत्र
उदयपुर पुलिस के साइबर सेल विभाग में कार्यरत कांस्टेबल लोकेश रायकवाल को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा एक जटिल केस में अनुसंधान हेतु तकनिकी सहयोग देने के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया.
रायकवाल ने उदयपुर के मावली-बडी सादडी खण्ड में रेल विधुतिकरण तारों की चोरियों के आरोप में 4 गैंगों का पर्दाफाश करने में अहम भूमिका निभाई थी. लोकेश रायकवाल को अमिताभ मण्डल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया