प्रशासन शहरों के संग अभियान में नगर निगम ने जारी किए 214 पट्टे

 प्रशासन शहरों के संग अभियान में नगर निगम ने जारी किए 214 पट्टे

उदयपुर, 30 मई। राज्य सरकार की ओर से जारी प्रशासन शहरों के संग अभियान में उदयपुर नगर निगम ने मंगलवार को रिकॉर्ड 214 पट्टे जारी कर आशार्थियों को राहत प्रदान की। निगम के आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित हो रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत मंगलवार को शहर के सेक्टर 5 स्थित गायत्री नगर के सार्वजनिक पार्क में महंगाई राहत कैंप का आयोजन हुआ।

कैंप की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि यहां एक ही दिन में 214 पट्टे जारी किये गये और जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान की गई। कई वर्षों से पट्टों के लिए प्रतीक्षारत लोगों को शिविर में लाभ मिलने पर उत्साह का माहौल देखा गया और अपने घर का मूल दस्तावेज पाकर हर बाशिंदा सरकार का आभार जताते हुए इस अभियान की सराहना कर रहा था। इसके साथ ही शिविर में महंगाई राहत कैंप की योजनाओं के साथ सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया।

आयुक्त ने लिया शिविर का जायजा

इस अवसर पर निगम आयुक्त वासुदेव मालावत ने वहां आयोजित महंगाई राहत कैंप का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां सेवाएं दे रहे अधिकारियों से फीडबैक लेते हुए सरकार की मंशा के अनुरूप कैंप में आने वाले हर पात्र व्यक्ति को इस अभियान का लाभ देने एवं योजनाओं के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए। इस दौरान पार्षद लोकेश गौड व अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी मौजूद रहे।

Related post