रेडिएन्ट एकेडमी द्वारा करियर काउंसलिंग सेमिनार 5 मार्च को
- रेडिएन्ट एक्स्पर्ट करेंगे मर्गदर्शन
- कॉमर्स में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
द रेडिएन्ट एकेडमी, कॉमर्स डिविजन करियर काउंसलिंग सेमिनार दिनांक 5 मार्च 2022, शनिवार को उदयपुर में होगा।
यह सेमिनार उन सभी विद्यार्थीयों के लिए बड़ा लाभदायक होगा जो अभी 11 वीं कक्षा में अध्यंतरत है जो विद्यार्थी 12 कक्षा में प्रवेश कर रहे है एवं जो 12 वीं के बाद वाणिज्य मैं करियर बनाने में अपनी रूचि रखते है। सेमिनार में प्रवेश निःशुल्क रहेगा एवं सेमिनार ऐष्वर्या कालेज युनिवरसिटी रोड़ पर सायं 5 बजे से होगा।
सेमिनार के मुख्य वक्ता कोटा के एक्सपर्ट सी.ए. अनीष अग्रवाल एवं सी.ए. रोहित मखीजा होंगे। सेमिनार में विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है। सेमिनार में वाणिज्य के क्षेत्र में में क्या विकल्प है एवं प्रोफेसेनल कोर्स की जानकारी, सफलता के मंत्र, समय प्रबन्धन आदि की जरूरी बाते बतायी जायेगी।
सेमिनार के बारें मैं अधिक जानकारी के लिए 9358913579 पर संपर्क करें। सेमिनार में वाणिज्य क्षेत्र में कोटा की पद्धति के अनुसार विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया जाएगा।
सेमिनार के अंतिम चरण में विद्यार्थियों के लिए अपनी जिज्ञासा को शांत करने के लिए ओपन सेशन रखा जायेगा।