“धन्यवाद नारी शक्ति” साइकिल रैली 6 मार्च को
उदयपुर ऑब्सटेट्रिक्स एण्ड गायनेकोलाॅजी सोसायटी की पहल
महिलाओं के सम्मान और उनके प्रति आदर समर्पित करने के उद्देश्य से मनाए जाने वाले अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उदयपुर में “धन्यवाद नारी शक्ति” कार्यक्रम का आयोजन उदयपुर ऑब्सटेट्रिक्स एण्ड गायनेकोलाॅजी सोसायटी द्वारा किया जायेगा, इस उपलक्ष्य में 6 मार्च को महिला स्वास्थ्य एवम जन चेतना साइकिल रैली निकाली जाएगी. रैली में प्रथम 100 पंजीयन करवाने वालों को टी-शर्ट एवं सर्टिफिकेट दिया जायेगा। रैली के लिए पंजीयन निःशुल्क है।
उदयपुर ऑब्सटेट्रिक्स एण्ड गायनेकोलॉजी सोसायटी के अध्यक्ष डॉ प्रकाश जैन ने बताया कि कई महिलाएं अपने परिवार की देखभाल में पूरा जीवन व्यतीत कर देती हैं उनमे से ज़्यादातर कभी स्वयं के स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाती हैं उनके भी कुछ सपने और समस्याएं होती हैं लेकिन वो किसी से साझा नहीं करती हैं। उदयपुर ऑब्सटेट्रिक्स एण्ड गायनेकोलाॅजी सोसायटी का लक्ष्य महिलाओं को स्वास्थ्य समस्याओं और उनके निवारण के बारे में जागरूक करना है, इसी कड़ी में महिला दिवस पर महिला स्वास्थ्य एवम जन चेतना साइकिल रैली निकाली जा रही है।
सोसायटी चैयरपर्सन डॉ सुशीला खोईवाल और सचिव डॉ प्रदीप बंदवाल ने बताया कि रविवार सुबह 6.45 बजे फतहसागर के देवाली छोर से रैली शुरू होगी जो रानी रोड होते हुए फतहसागर फव्वारे पर आकर समाप्त होगी। बायोटेक लैब एंड स्कैन्स द्वारा प्रायोजित रैली में सोसायटी के सदस्यों के साथ कई शहरवासियों के पंजीयन हो गये हैं। यहां महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी जायेगी।