कलक्टर ताराचंद मीणा ने अनाथ बच्चों के साथ बांटी खुशियां

 कलक्टर ताराचंद मीणा ने अनाथ बच्चों के साथ बांटी खुशियां

जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने अनाथ बच्चों के प्रति अपनी संवेदनशीलता को बनाए रखते हुए गुरुवार को उदयपुर शहर व आसपास के गांवों के अनाथ बच्चों को संबल प्रदान किया है। मिशन कोटड़ा के बाद अब उदयपुर शहर के अनाथ बच्चों की सुध लेते हुए कलक्टर मीणा ने गुरुवार को उनके साथ कुछ समय बिताया और खुशियां बांटी।

कलक्टर मीणा ने लवीना सेवा संस्थान और टीएडी के आश्रम छात्रावास पई के 75 अनाथ व बेसहारा बच्चांें को अपने घर बुलाया और इन्हें अपार स्नेह के साथ नाश्ता करवाया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को लाल रंग की टी-शर्ट, केप, बैग और सीटी भेंट की। बच्चें भी अल्पाहार के साथ उपहार पाकर बड़े खुश नज़र आए।

कलक्टर ने करीब 5 से 13 वर्ष के इन बच्चों के साथ संवाद भी किया और उनके सपनों के बारे में पूछा। लवीना सेवा संस्थान के 5 वर्षीय मुकुल जोशी ने पुलिस बनने की बात कही तो कई बच्चों ने अफसर, टीचर और वैज्ञानिक बनने के अपने सपने को बताया। यहां पर एडीएम अशोक कुमार, एसडीओ सलोनी खेमका, आईपीएस डॉ. सुशील कुमार सिंह, ब्रांड एंबसेडर डॉ. दिव्यानी कटारा ने बच्चों के साथ पूरी आत्मीयता के साथ आवभगत की। कलक्टर सहित अन्य अफसरों को उनके साथ सहृदय देख बच्चें मुखरित हो उठे।

इस दौरान कलक्टर मीणा ने कहा कि इन बच्चों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं। इनके चेहरो पर खुशियां देकर मन को असीम शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों की भी बहुत सी इच्छाएं है, भावनाएं है और सपने है, लेकिन इन्हें पूरा करने में यह असमर्थ है। ऐसे में हम सभी को आगे आकर सेवा के इस अवसर का लाभ उठाने की आवश्यकता है। इसके बाद कलक्टर ने इन बच्चों को बस के माध्यम से शहर के सभी पर्यटन स्थलों के भ्रमण कराने की भी व्यवस्था की।

बच्चों ने पहली बार की बोटिंग, देखी रंग बिरंगी मछलियां और जंगल का राजा भी

जिला कलक्टर के निर्देशों पर इन अनाथ बच्चों को विशेष बस से शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया। सुबह 10 बजे फतहसागर के फिश एक्वेरियम में रंग बिरंगी मछलियों को देखने से बच्चों की पिकनिक की शुरूआत हुई।

इसके बाद बच्चों ने सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में गोल्फ कार्ट में बैठकर जंगल के राजा शेर सहित अन्य जानवरों को देखा और रोमांच का अहसास किया। इसी प्रकार फतहसागर झील में बोटिंग के माध्यम से बच्चों ने नेहरू गार्डन की सैर भी की।

दोपहर में कलक्टर मीणा, एसडीओ सलोनी खेमका, ब्रांड एंबसेडर डॉ. दिव्यानी कटारा ने इन बच्चों के साथ भोजन भी किया। इसके बाद बच्चों ने लोक कलामण्डल का भ्रमण किया। यहां पर निदेशक डॉ. लईक हुसैन के नेतृत्व में कठपुतली शो देखकर खूब मौज मस्ती की।

Related post