बड़ाला क्लासेज का सीएस एक्जीक्यूटीव में अखिल भारतीय स्तर पर 19वां रेंक
द इंस्टिट्यूट आॅफ कम्पनी सेेक्रेट्री आॅफ इंडिया द्वारा आयोजित सीएस. प्रोफेशनल एवं सीएस एक्जीक्यूटीव दिसम्बर 2021 की परीक्षा के परिणाम कल घोषित किये गये, जिसमें बड़ाला क्लासेज के विद्यार्थियों ने फिर से इतिहास रचा।
संस्थान निदेशक सीए राहुल बडाला ने बताया कि सीएस एक्जीक्यूटीव में स्वेच्छा जैन ने 486 अंको के साथ अखिल भारतीय स्तर पर 19वां रेंक व उदयपुर में प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही नीलम डागरिया ने 427 अंकों के साथ दूसरा स्थान एवं तनुज जैन ने 402 अकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
निदेशक सीए सौरभ बड़ाला ने बताया कि नम्रता पटवा, कृति जैन, प्रीयल जैन, निशांत आमेटा, गौरव पण्ड्या, अदिती मंत्री, आंचल पाहूजा, हर्ष चुण्डावत, अमीषा जैन, आर्यन सुखवाल, हर्षिता भवसार, प्रियांशी सामरिया, रक्षा पालीवाल, वैभव माली, साक्षी खोखावत ने सीएस. एक्जीक्यूटीव परिक्षा में परचम लहराया।
निदेशक सीए निशान्त बड़ाला ने बताया कि सीएस प्रोफेशनल परीक्षा में मनीषा नैनानी, श्रेया दवे एवं आयुषी बागरेचा ने सीएस बन उदयपुर का नाम रौशन किया। इसी के साथ प्रिया कुम्हार, पलक पुरोहित, अंशीका झाा, कुनाल जैन, मोहित सालवीं इत्यादि ने सीएस. प्रोफेशनल परिक्षा में परचम लहराया।
इससे पहले भी सीएस प्रोफेशनल में अमातुल्ला गादीसाज़ ने अखिलभारतीय स्तरपर 20वां स्थान प्राप्त किया था और सीएस एक्जीक्यूटीव में अंशिका झा ने अखिल भारतीय स्तर पर 24वां रेंक प्राप्त किया था।