ज़िला कलक्टर ने किया शू फक्ट्री का उदघाटन
शहर के 100 फिट रोड शोभागपुरा पर स्थित शोरूम “शू फैक्ट्री” का उदघाटन रविवार 5 जून को जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने फीता काट कर किया.
शू फैक्ट्री के वैभव कोठारी ने बताया कि यह एक मल्टी ब्रांड शोरूम है जहां फुटवियर की टॉप ब्रांड्स जैसे स्केचर्स, कैंपस, प्यूमा आदि उपलब्ध है.
स्पृहा जैन ने बताया कि यहां महिलाओं, बच्चों और पुरुषों के सभी प्रकार के स्पोर्ट्स, रेगुलर, पार्टी वियर, फ्लिप फ्लॉप, स्लीपर, वॉकर्स आदि वाजिब दाम में मिलेंगे.
शू फैक्ट्री, वैभव कोठारी का दूसरा फुटवेयर शोरूम है, इससे पहले शक्तिनगर में उनका अड्डा फुटवियर (Adda Footwear) से स्टोर है.
ज़िला कलक्टर ताराचंद मीणा ने शोरूम के वैभव कोठारी और स्पृहा जैन को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.