साइकिलिंग चैलेंज में शिवानी और शुभम ने बनाया रिकॉर्ड
उदयपुर के दो युवा साइकिलिस्ट ने एक महीने के अंतराल में सबसे लम्बी दूरी तक साइकिल चला अपने आप में एक रिकॉर्ड बना दिया है. शुभम कोठारी ने 3560 किमी और शिवानी ठाकुर ने 3335 किमी साइकिल चलाई जो की उदयपुर में रिकॉर्ड है.
हाल ही में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विश्व साइकिल दिवस पर शुभम और शिवानी को सम्मानित भी किया गया. दोनों साइकिलिस्ट शहर के बिंदास साइकिलिंग ग्रुप के मेम्बर है और ग्रुप द्वारा आयोजित एक महीने के चैलेंज में भाग लेने के दौरान दोनों ने रिकॉर्ड बनाये.
बिंदास साइकिलिंग ग्रुप के संस्थापक बिंदास गोविन्द ने बताया कि ग्रुप द्वारा साइकिलिंग के प्रचार हेतु एक चैलेंज शुरू किया गया था जिसमे हिस्सा लेने वाले हर साइकिलिस्ट को प्रतिदिन कम से कम 10 किमी और ज्यादा से ज्यादा 100 किमी साइकिलिंग करनी थी. इसमें 70 से ज्यादा साइकिलिस्ट ने हिस्सा लिया था, शुभम कोठारी और शिवानी ठाकुर भी इस स्पर्धा में शामिल थे.
शुभम कोठारी ने साइकिलिंग लॉक डाउन के दौरान शुरू की और जल्द ही कई सौ किलोमीटर तक साइकिलिंग करने लगे. इस चैलेंज को पूरा करने के लिए वे सुबह 3-4 बजे उठ कर साइकिलिंग पर जाते. शुभम ने 3559 किलोमीटर साइकिलिंग चलाई जिसमे 27358 मीटर की चढ़ाई थी.
शिवानी ने भी प्रतिदिन कई 100 किलोमीटर साइकिलिंग की, यहाँ तक कि दिन की 100किमी साइकिलिंग करके आफिस भी साईकल पर जाती. शिवानी ने 3335 किलोमीटर साइकिलिंग की जिसमे 22223 मीटर चढ़ाई थी.
साइकिलिंग एवं साइकिलिस्ट की एप स्ट्रावा में शुभम की वर्ल्ड रैंकिंग 28 एवं इंडिया रैंकिंग 2 (मई माह की ) होगई वहीँ शिवानी की रैंकिंग देश में 4 एवं वर्ल्ड लेवल पर 169 हो गई.
यह अपने आप में पहली बार है कि शहर के दो युवाओ ने साइकिलिंग में इस तरह का रिकॉर्ड बनाया.