विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बर्ड पार्क मे हुए विभिन्न कार्यक्रम

 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बर्ड पार्क मे हुए विभिन्न कार्यक्रम

डब्ल्यू डब्ल्यू एफ – इंडिया उदयपुर संभाग कार्यालय एवं वन विभाग वन्यजीव उदयपुर द्वारा गुलभ बाग स्थित बर्ड पार्क में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया जिसके तहत विभिन्न श्रेणियों मे विद्यार्थियों एवम शहर वासियों के लिए वाइल्ड विजडम क्विज, ऑन द स्पॉट पेंटिंग कंपटीशन, ईकोट्रेल, वृक्षारोपण, सफाई अभियान, सेमिनार आदि का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव आर.के. खेरवा एवम मुख्य वक्ता प्रोफेसर मीरा माथुर रहे।

डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया के उदयपुर संभाग प्रभारी अधिकारी अरुण सोनी ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन डॉ अजीत उचोई एवं डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया की वॉलिंटियर कनिष्का मेहता ने किया ।

उप वन संरक्षक वन्यजीव उदयपुर डॉ. अजित उचोई ने बताया कि कार्यक्रम मे पेंटिंग कंपटीशन में विद्यार्थी पुरनेश सिंह, परिषी जैन, नियान जैन, एंजेल जैन, परिधि रावल, लिनीषा पटेल, चाहना जैन, अभिषेक पटवा, अमृता सिंह विजेता रहे, क्विज कंपटीशन में औव्यांश जैन,सलमा, काव्य जैन, जयदेव सिंह, योगेश कोटिया, रेशम तेजोयत विजेता रहे.

बायोडायवर्सिटी डे पर आयोजित फोटो वाक के सभी विजेताओं को भी विश्व पर्यावरण दिवस पर वरिष्ठ श्रेणी मे दीपल कालरा, डॉक्टर ट्रीशा सिंह, रोहित द्विवेदी एवं विद्यार्थी श्रेणी मे नेहा शर्मा, निरामय उपाध्याय, जयदेव सिंह को पुरस्कृत किया गया। इको ट्रेल कार्यक्रम शरद अग्रवाल के सानिध्य मे सम्पन हुआ ।

पेंटिंग प्रतियोगिता की विभिन्न श्रेणीयो का मूल्यांकन पुष्पा खमेसरा एवम प्रिटी मुड़िया ने किया। कार्यक्रम को संपन्न बनाने में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के वॉलिंटियर्स आदित्य, दिलराज मीणा, आकाश, यशवंत आदि ने सहयोग किया। विनय दवे, देवेंद्र मिस्त्री, देवेंद्र श्रीमाली, शफीक अहमद आदि पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।

Related post