मंदिर में चोरी करने के मामले में बाल अपचारी डिटेन

 मंदिर में चोरी करने के मामले में बाल अपचारी डिटेन

उदयपुर जिले के सलुम्बर थाना क्षेत्र के भुतबावजी के मन्दिर में चारी करने के मामले में पुलिस ने एक बाल अपचारी को डिटेन कर चोरी का माल बरामद किया है.

जानकारी के अनुसार 1 मार्च को प्रार्थी कन्हैयालाल ने रिपोर्ट पेश की कि भुतबावजी के मन्दिर में दिनांक 27.02.22 की रात्री अज्ञात बदमाश द्वारा दान पेटी का ताला तोड पेटी में रखे रूपये व मन्दिर के अन्दर लगे 18 चांदी के छत्र चोरी कर लिये गए.

घटना की गम्भीरता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर मनोज कुमार के निर्देश पर मुकेश सांखला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व सुधा पालावत वृताधिकारी वृत सलुम्बर के सपुरविजन में थानाधिकारी हनवन्त सिह सोढा मय टीम द्वारा मुखबीर व तकनीकी सहयोग से एक बाल अपचारी को डिटेन किया गया एवं चुराया हुआ माल रामद किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

टीम सदस्यः- हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल गोपालकृष्ण, पुष्कर

Related post