रेडिएंट एकेडमी का करियर काउंसलिंग सेमिनार व टाॅपर्स टाॅक 26 मार्च को

 रेडिएंट एकेडमी का करियर काउंसलिंग सेमिनार व टाॅपर्स टाॅक 26 मार्च को

’’कक्षा 10 वीं के बाद क्या करें, व कैसे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो’’ मिलेगें सब सवाल के जवाब रेडिएंट एकेडमी के एक्सपर्ट द्वारा’’

हाल ही में सी.बी.सी.एस.ई 10 वी परीक्षा समपन्न हुई 10 वीं के पश्चात् अधिकतर विद्यार्थी इसी कक्षमकक्ष में होते है कि कक्षा 10 वीं के बाद किस विषय का चयन करे और विषय चयन के बाद कैसे भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करे व कहाँ से करे । इन्हीं सवालों का जवाब देने के लिए दिनांक 26 मार्च रविवार को रेडिएंट एकेडमी उदयपुर में एक विशाल करियर काउंसलिंग सेमिनार रविवार 26 मार्च 2023 को शुभ केसर गार्डन 100 फीट रोड़ शोभागपुरा में आयोजित होने जा रहा है।

निदेशक व वाइ.एस.पी. हेड शुभम गालव ने बताया कि इस सेमिनार मे विद्यार्थियों के कक्षा 10 वीं के बाद विषय का चयन व भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परिक्षाआंे की तैयारी से सम्बन्धित शंकाओं का समाधान किया जायेगा। सेमिनार में रेडिएंट की एक्सपर्ट फैकेल्टी व आई.आई.टी, नीट व सी.ए, सी.एस में चयनित विद्यार्थियो ने उपस्थित अभिभावक व छात्रों के सवालों के जवाब देते हुए डॉक्टर, इंजीनियर या सी.ए / सी.एस बनने की राह को आसान बनाने के सुझाव बतायेगें।

सेमिनार के मुख्य वक्ता रेडिएंट के निदेशक मे कमल पटसारिया, जम्बू जैन, नितिन सोहाने और काॅमर्स डिवीजन हेड मुकेश दाखेड़ा व अनीश अग्रवाल रहेगे। सेमिनार के मुख्य अतिथी एम.डी.एस स्कूल के निदेशक डाॅ. शैलेन्द्र सोमानी अपने अनुभव साझा करेंगे।

Related post