महिला कांस्टेबल 6 हज़ार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर राजसमन्द इकाई द्वारा कार्यवाही करते हुए चित्तौड़गढ़ के महिला पुलिस थाना में कार्यरत महिला पुलिस कांस्टेबल धन्नू जाट को परिवादी से 6 हज़ार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा गया.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी राजसमन्द को परिवादी द्वारा शिकायत मिली थी कि महिला कांस्टेबल धन्नू जाट उसके विरुद्ध दर्ज एक प्रकरण में सहायता करने के एवज में 8 हज़ार रूपये रिश्वत की मांग कर रही है.
शिकायत मिलने पर एसीबी उदयपुर के उपमहानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल के सुपरविजन में एसीबी राजसमन्द इकाई के उप अधीक्षक अनूप सिंह के नेत्रत्व में शिकायत का सत्यापन कर गुरुवार 23 मार्च को ट्रेप कार्यवाही की गई, जिसमे महिला कांस्टेबल धन्नू जाट को 6 हज़ार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया. उल्लेखनीय है की आरोपी महिला कांस्टेबल द्वारा सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 2 हज़ार रूपये वसूल लिए थे.
एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है.