पारस तिराहे पर रोडवेज और कार की भिड़ंत, 2 घायल
उदयपुर के सविना थाना क्षेत्र में स्थित पारस तिराहे के पास आज सुबह एक रोडवेज बस और कार में टक्कर होने से बस ड्राईवर समेत दो लोग घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि उदयपुर नंबर की कार गलत साइड से ओवरटेक करने की कोशिश में डूंगरपुर की रोडवेज से भिड़ गई. हादसा इतना भीषण था कि कार सड़क के एक साइड से दूसरी ओर आगई.
हादसे के बाद मौके पर काफी लोग एकत्रित हो गए, घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.