Digiqole Ad Digiqole Ad

प्रसिद्ध रंगकर्मी और अभिनेता भूपेश कुमार पंड्या की स्मृति में लिखी पुस्तक का लोकार्पण

 प्रसिद्ध रंगकर्मी और अभिनेता भूपेश कुमार पंड्या की स्मृति में लिखी पुस्तक का लोकार्पण


उदयपुर, 19 दिसंबर। मौलिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ क्रिएटिव एंड परफॉर्मिंग आर्ट संस्थान द्वारा प्रसिद्ध रंगकर्मी और अभिनेता भूपेश कुमार पंड्या की स्मृति में लिखी पुस्तक का लोकार्पण रविवार को लेकसिटी प्रेस क्लब भवन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भानु भारती, विशिष्ट अतिथि प्रो. कुंदन माली तथा कार्यक्रम अध्यक्ष फुरकान खान थे। सभी अतिथियों ने भूपेश पंड्या के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और कहा कि इनसे नई पीढ़ी के कलाकारों को प्रेरणा और प्रोत्साहन मिलेगा।

इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक शिवराज सोनवाल, महेश आमेटा तथा चेतन औदिच्य के साथ शहर के अनेक साहित्यकार एवं रंगकर्मी मलय पानेरी, कपिल पालीवाल, श्रीमती रेखा शर्मा, श्रीमती पूनम भू, दीपक दीक्षित, प्रदीप पानेरी, हेमंत मेनारिया आदि ने उदयपुर शहर के साथ जुड़ी भूपेश पंड्या की स्मृतियों को साझा किया। बड़ी संख्या में मेवाड़ और वागड़ के साहित्यकार तथा रंगकर्मियों ने पुस्तक लोकार्पण के कार्यक्रम में भाग लेते हुए यह संकल्प व्यक्त किया कि अभिनय की विलक्षण प्रतिभा भूपेश पंड्या की स्मृति में प्रतिवर्ष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में अनिल दाधीच ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

रंगकर्म को समर्पित होकर राष्ट्रीय छवि बनाने वाला कलाकार

खड़गदा डूंगरपुर में जन्मे भूपेश पंड्या की शिक्षा दीक्षा उदयपुर में हुई थी। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से दीक्षित होकर दिल्ली को कर्मभूमि बनाने वाले अभिनव कलाकार भूपेश पंड्या का उदयपुर से विशेष लगाव था। यहां के इस अनोखे कलाकार ने सैकड़ों नाटकों के साथ दूरदर्शन पर चलने वाले धारावाहिक श्जीना इसी का नाम है श्में मुख्य किरदार निभाया। उन्होंने हजारों ख्वाहिशें ऐसी,विकी डोनर , गांधी टू हिटलर , पगलेट ,अपने अजनबी आदि फिल्मों में अभिनय किया । वेब सीरीज दिल्ली क्राइम के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया था । अभिषेक राणा, अन्नू कपूर ,आयुष्मान खुराना आदि उनके मित्र कलाकार रहे। देश के लगभग सभी प्रमुख रंग निदेशकों के साथ उन्होंने काम किया जिनमें एम के रैना, भानू भारती ,सुदेश बंधु आदि प्रमुख थे । दुखद है कि ऐसे प्रतिभाशाली कलाकार का विगत वर्ष कैंसर से असामयिक निधन हो गया । महत्वपूर्ण बात है कि ऐसे अभिनेता के जीवन पर उनके पिता रविंद्र पंड्या ने स्मृति-पुस्तक का सर्जन किया है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *