इको ट्रेल का आयोजन
उदयपुर, 19 दिसंबर। जनवरी माह में आयोजित किए जाने वाले पक्षी महोत्सव के तहत रविवार को वन विभाग एवं डब्ल्यूडब्ल्यूएफ एवं ग्रीन पीपल सोसाइटी के तत्वावधान में पिछोला के समीप जंगल सफारी पार्क में इको ट्रेल कार्यक्रम हुआ।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों सहित शहरवासी ने भी झील में पक्षी अवलोकन कर रोमांचित हुए और पक्षियों, पेड़-पौधों, तितलियों और अन्य वन्यजीवों ओर इनसे जुड़ी कई रोचक जानकारियां प्राप्त की। दस दौरान प्रवासी पक्षी टूफटेड पोचार्ड, कॉमन पोचार्ड, नार्दन शवलर,रोजी पेलिकन, कॉमन कूट, स्पॉट बिल डक, कोम्बडक इत्यादि विभिन्न प्रजाति के पक्षी देखे गए।
इस अवसर पर डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के प्रतिनिधि अरुण सोनी ग्रीन पीपल सोसाइटी के सदस्य सेवानिवृत्त एसीएफ डॉ सतीश शर्मा, सेवानिवृत्त डीएफओ सोहेल मजबूर, पक्षीविद विनय दवे, डॉ भावना डांगी, डॉ.निशांत डांगी, पुष्पा खमेसरा आदि मौजूद थे।