शिल्पग्राम 2021: ऑनलाइन टिकिट 20 दिसम्बर से शुरू
- प्रवेश के लिये आधार कार्ड और वैक्सीनेशन सर्टीफिकेट अनिवार्य
उदयपुर, 19 दिसम्बर। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से आगामी 21 से 30 दिसम्बर तक आयोजित राष्ट्रीय हस्तशिल्प एवं लोक कला उत्सव ‘‘शिल्पग्राम उत्सव’’ के उद्घाटन अवसर पर कला एवं संस्कृति मंत्री डाॅ. बी.डी कल्ला भी उपस्थित रहेंगे।
उत्सव का उद्घाटन मंगलवार 21 दिसम्बर को राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा किया जायेगा। उत्सव में वयस्कों के प्रवेश के लिये ऑनलाइन टिकिट की व्यवस्था सोमवार 20 दिसम्बर से शुरू की जा रही है। वहीं उत्सव के दौरान शिल्पग्राम में प्रवेश के लिये आधार कार्ड तथा वैक्सीनेशन सर्टीफिकेट साथ लाना अनिवार्य होगा।
केन्द्र निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि लोक कला और संस्कृति के प्रोत्साहन के लिये आयोजित इस दस दिवसीय उत्सव में कोविड-19 के संक्रमण के चलते तथा लोगों की सुविधा के लिये आॅन लाइन टिकिट बुकिंग की व्यवस्था की गई है। उक्त व्यवस्था सोमवार से शुरू होगी। साथ ही इस टिकिट के धारक को शिल्पग्राम में प्रवेश करते समय अपना आधार कार्ड तथा वैक्सीनेशन सर्टीफिकेट दिखाना होगा।
आॅन लाइन टिकिट बुकिंग का लिंक निम्न प्रकार से है http://sg.ticksy.wzccindia.com/
इस अवसर पर उत्सव की तैयारियों के क्रम में रविवार को आयोजकीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उत्सव के लिये मुक्ताकशी रंगमंच की सज्जा का कार्य प्रगति पर है।
शिल्पग्राम उत्सव की ऑनलाइन टिकट सेवा एक बहुत अच्छा विकल्प है पर फिर भी इसे और बेहतर बनाया जा सकता है:
- परिवार के लिए एक साथ बुकिंग का विकल्प नहीं?
ऑनलाइन टिकिट बुकिंग में कही यह आप्शन नहीं है कि एक व्यक्ति अपने परिवार की भी टिकट एक ही साथ बुक करवा सके, अक्सर लोग शिल्पग्राम में परिवार के साथ जाते है, ऑनलाइन बुकिंग में सिर्फ एक बार में एक ही व्यक्ति की टिकिट बुक हो सकती है. यदि कोई पूरे परिवार के साथ जाना चाहे तो सभी की अलग अलग बुकिंग करनी पड़ेगी.
- सिर्फ रेजरपे
नेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ पेटीएम /गूगल पे नहीं?
पेमेंट के लिए सिर्फ रेजर पे गेटवे का ही विकल्प है, इसमें दूसरे विकल्प भी देने चाहिए जिससे आमजन को बुकिंग और पेमेंट के लिए और सुविधा मिल सके.
बेनीफिश्यरी रेफरेंस आईडी क्या है?
- ऑनलाइन टिकिट बुक करने पर रिफरेन्स आईडी पूछा गया है पर इसके बारे में कही कोई जानकारी नहीं है कि यह क्या है? वैसे बेनीफिश्यरी रेफरेंस आईडी आपके कोविड वेक्सिनेशन सर्टिफिकेट में दिया गया है.