CTAE: भावी अभियंताओं ने किया 60 यूनिट रक्तदान
आज दिनांक 09 सितम्बर 2022 को सी.टी.ए.ई. के पूर्व छात्र स्व. श्री भूपेन्द्र सिंह भाटी की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन महाविद्यालय में किया गया। शिविर का आयोजन सी.टी.ए.ई. महाविद्यालय अधिष्ठाता प्रोफेसर पी.के. सिंह के निर्देशानुसार किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राए तथा एन.एस.एस. इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डा. जय कुमार मेहरचन्दानी मौजूद थे।
सी.टी.ए.ई. महाविद्यालय के कार्यवाहक अधिष्ठाता प्रोफेसर अनुपम भटनागर ने इस अवसर पर छात्रों को सम्बोधन में बताया कि रक्तदान एक पुण्य का कार्य है जो किसी रोगी को जीवन प्रदान करता है। उन्होंने रक्त दान कि परंपरा में छात्रों को अनवरत सहयोग करने का आहवान किया। डा. जय कुमार मेहरचन्दानी ने बताया कि रक्तदान शिविर में आज कुल 60 यूनिट रक्तदान, एन.एस.एस. के स्वयं् सेवको एवं महाविद्यालय के वर्तमान और पूर्व छात्र-छात्राओं ने किया।
इस अवसर पर रक्तदान शिविर के महाविद्यालय में सफल आयोजन एवं छात्रों को रक्तदान हेतु प्रोत्साहित करने के योगदान के लिए पूर्व छात्रों अभिलाष दीक्षीत, कमलेश चौधरी, नरेन्द्र रावत, शेर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रक्तदान शिविर महाराणा भोपाल राजकीय चिकित्सालय की टीम के द्वारा सम्पन्न किया गया। रक्तदान शिविर के आयोजन में महेन्द्र राव, मनिष ओला, सुमित पारीक, सिर्द्धाथ, राजेश, भव्य ने सहयोग किया