अगले बरस तू जल्दी आना के जयकारों में दिव्यांगों ने किया गणेश विसर्जन

 अगले बरस तू जल्दी आना के जयकारों में दिव्यांगों ने किया गणेश विसर्जन

उदयपुर , 9 सितम्बर।  नारायण सेवा संस्थान में विराजित गणपति बप्पा को विसर्जन के लिए जयकारों के साथ संस्थान के सभी परिसरों में घुमाया गया।  जहां श्रद्धा भाव से दिव्यांगों , उनके परिजनों और संस्थान साधकों ने सुखकर्ता और दुखहर्ता पर गुलाब और फूल चढ़ा।  

विदाई की वेला में संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए एक टब में गणेश जी की प्रतिमा विसर्जित की। उस दौरान आचार्य उपेंद्र शास्त्री ने वैदिक मंत्रोचार किया। 

Related post