सेंट एन्थोनी के अरुण कटारिया ने जीता कांस्य पदक
पुणे में 12 से 20 जुलाई तक आयोजित राष्ट्रीय जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में राजस्थान के शातिरों ने कमाल कर दिखाया है।
मिडिया प्रभारी विकास साहु ने बताया कि उदयपुर के संत एन्थोनी स्कूल के कक्षा 10 के अरुण कटारिया ने साढ़े आठ अंक अर्जित कर कांस्य पदक हासिल किया उन्हे साठ हजार रुपए का पुरस्कार मिला. अरुण कटारिया एशियन व विश्व शतरंज प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विलियम डिसूजा द्वारा छात्र को बधाई दी गयी। अरुण कटारिया ने जीत 6 जीत और 3 मैच ड्रा कर यह कारनामा हासिल किया
अरुण कटारिया की इस महत्वपूर्ण जीत पर राजेंद्र तेली वर्तमान में उपाधक्ष्य राजस्थान शतरंज संघ राजस्थान चेस संघ, चेस इन लेकसिटी के संरक्षक तुषार मेहता, अध्यक्ष राजीव भारद्वाज व अन्य सभी पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा व विभिन्न खेलों के उदयपुर जिला संगठनों के पदाधिकारियों ने भी शुभकामनायें दी ।