सीडलिंग में एयरोमॉडल प्रयोगशाला का आयोजन
छात्रों के बौद्धिक कौशल और वैज्ञानिक जांच को बढ़ावा देने के लिए, सीडलिंग स्कूल द्वारा 26 अप्रैल, 2023 को कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए एयरोमॉडलिंग के बुनियादी सिद्धांतों पर प्रयोगशाला का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में एयरोफेंटम से उनके प्रतिनिधि मयंक को विद्यालय में आमंत्रित किया गया जहां उन्होंने विद्यार्थियों को विमान के मॉडल, वीडियो एवं उसके प्रयोग के माध्यम से विमान के विभिन्न हिस्सों का विश्लेषण किया।
विद्यार्थियों को एयरोमॉडलिंग को भविष्य में रोजगार के रूप में चयनित करने हेतु प्रोत्साहित किया। विद्यालय चेयरमैन हरदीप बक्षी ने प्रयोगात्मक रोचक जानकारी प्रदान करने हेतु बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया एवं विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे एयरोमॉडलिंग को करियर के रूप में अपनाएं।