विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर प्राणी शास्त्र विभाग द्वारा जनजागृति कार्यक्रम

 विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर प्राणी शास्त्र विभाग द्वारा जनजागृति कार्यक्रम

उदयपुर। विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग के शोधार्थियों द्वारा उदयपुर शहर के आस पास स्थित गांवों का सर्वेक्षण कर मच्छरों के लार्वा को एकत्रित कर मच्छरों के प्रजनन स्थलों को खत्म किया।

विभागाध्यक्ष प्रो आरती प्रसाद ने बताया कि विभाग  के शोधार्थियों ने उदयपुर के समीप स्थित गुडली गांव में सर्वेक्षण कर ग्रामीणों को मलेरिया एवम डेंगू वाहक मच्छरों के प्रजनन स्थल एवम पहचान की जानकारी दी तथा मच्छरों को रोकने के लिए किए जा सकने वाले उपायों को बताते हुए स्वच्छता को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया।

कार्यक्रम के दौरान शोधार्थियों ने बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को डेंगू एवम मलेरिया वाहक मच्छरों की जानकारी दी तथा आगामी मानसून एवम पूर्व मानसून वातावरण के दौरान वाहक मच्छरों द्वारा फैलने वाली बीमारियों एवम उनकी रोकथाम हेतु आवश्यक जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को जागरूक किया।

प्रो प्रसाद ने बताया कि सर्वेक्षण के दौरान मलेरिया रोग वाहक एनोफिलीज तथा डेंगू रोग वाहक एडीज के लार्वा प्राप्त हुए जोकि उचित सावधानी नही रखने पर आगामी दिनों में डेंगू एवम मलेरिया रोग के फैलने का संकेत है।

Related post