पुलिस हिरासत से फरार अभियुक्त 36 घण्टे में गिरफ्तार

 पुलिस हिरासत से फरार अभियुक्त 36 घण्टे में गिरफ्तार

सविना थाना पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार अभियुक्त के थाने से फरार होने के 36 घंटो के भीटर ढूंढ कर पुन: गिरफ्तार कर दिया.

थानाधिकारी रविन्द्र चारण ने बताया कि अभियुक्त कमलेश डांगी सविना थाने से रात 1 बजे टॉयलेट के बहाने निकल फरार हो गया था.

थाना टीम ने तत्वरित कार्यवाही करते हुए, मुखबीर तंत्र एवं तकनिकी सहयोग से अभियुक्त कमलेश को    सराडा की तरफ जंगलों से गिरफ्तार किया.

पुलिस टीम: रविन्द्र चारण थानाधिकारी, सवीना, शिवदत्त सिंह स.उ.नि., कासिम दुल्ला खान स.उ.नि., हेड कांस्टेबल सुनील बिशनोई, कांस्टेबल सुशील, राजकुमार जाखड, भगवतीलाल, बलवान जितेन्द्र दीक्षित, लोकेश लाम्बा, खरताराम, किशोर डूडी, मुकेश, रमेशचन्द्र, कांस्टेबल लोकेश रायकवाल साईबर सैल, लोकेश गवारिया साईबर सैल, उदयपुर।

Related post