अम्बामाता थाने की एएसआई को रिश्वत मामले में एसीबी ने किया ट्रेप
एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने उदयपुर के अम्बामाता थाना की एएसआई को 70,000 रूपये रिश्वत मांगने के आरोप में ट्रेप किया है. हालाँकि आरोपी एएसआई कलावती डामोर को एसीबी की कार्यवाही की भनक लग गई और उसने रिश्वत राशि ग्रहण नहीं की, परन्तु मांग सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर एसीबी ने अरोपिया के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है.
क्या था मामला?
प्रार्थी शम्भू सिंह ने एसीबी में अम्बामाता थाने की एएसआई कलावती डामोर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई कि एएसआई ने उससे अम्बामाता थाने में उसके खिलाफ दर्ज एक प्रकरण में आरोपी नहीं बनाने के एवज में 1 लाख रूपये थानाधिकारी रविन्द्र चारण के नाम पर मांगे. प्रार्थी ने एसीबी के द्वारा मांग सत्यापन करने के लिए एएसआई से राशि कम करवाई जिसपर वह 70000 रूपये पर राज़ी हो गई.
खुद ट्रेप होने की लगी भनक तो छुट्टी पर चली गई
परन्तु एएसआई कलावती को प्रार्थी शम्भू सिंह के बारे में ज्ञात हुआ कि उसी के द्वारा चारभुजा के हेड कांस्टेबल को भी रिश्वत लेने के आरोप में एसीबी ने गिरफ्तार किया था. जिसपर कलावती को खुद के ट्रेप होने की भनक लग गई और वह छुट्टी पर चली गई.
मांग सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि पर एसीबी ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है.