विद्यापीठ टीम ने वेस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी महिला हॉकी का जीता खिताब

 विद्यापीठ टीम ने वेस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी महिला हॉकी का जीता खिताब

जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की टीम ने वेस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी महिला हॉकी में नया कीर्तिमान रचते हुए शुक्रवार को चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।

उदयपुर से यह गौरव हासिल करने वाली पहली विश्वविद्यालयी महिला हॉकी टीम है। शुक्रवार को हुए रोमांचक लीग मुकाबलों में विद्यापीठ ने सावित्रीबाई फूले विवि पूणे के साथ 1-1 का ड्रा खेला तो अंतिम मुकाबले में विद्यापीठ ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की टीम को 5-0 से हरा कर चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। रनरअप आईटीएम विवि ग्वालियर रही तो सावित्रीबाई फुले विवि पूणे तीसरे व सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर टीम चौथे स्थान पर रही.

पांच दिनों तक चली वेस्ट जोन इंटर युनिवर्सिटी महिला हॉकी टूर्नामेंट में 46 विश्वविद्यालयों के 900 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने विजेता विद्यापीठ टीम को 1 लाख रूपए प्रोत्साहन राशि की घोषणा की

Related post