2500रु रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
उदयपुर की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) टीम ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी के अतिरिक्त्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि आरोपी पटवारी योगेश नागदा ने भूखण्ड की रजिस्ट्री करवाने के उपरांत नामांतरण खुलवाए जाने के एवज में 2500 रुपये रिश्वत मांगी थी.
ओझा ने बताया कि परिवादी द्वारा एसीबी में शिकायत दर्ज करवाने के बाद सत्यापन किया गया एवं आरोपी को ट्रेप करने की कार्यवाही की गई.आज 28 अक्टूबर को एसीबी टीम ने आरोपी योगेश नागदा को उसके सब सिटी सेंटर परशुराम चौराहा स्थित निवास स्थान से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
ट्रेप कर्ता अधिकारी: डॉ.सोनू शेखवात पुलिस निरीक्षकअन्य टीम सदस्य: हरीश चंद्र पुलिस निरीक्षक, हेड कॉन्स्टेबल मुनीर मोहम्मद, कॉन्स्टेबल टीका राम, अशोक कुमार राणा, कनिष्ठ सहायक दलपत सिंह, लक्ष्मण सिंह.