Digiqole Ad Digiqole Ad

विश्व तैराकी में उदयपुर का दक्ष करेगा भारत का प्रतिनिधत्व

 विश्व तैराकी में उदयपुर का दक्ष करेगा भारत का प्रतिनिधत्व

उदयपुर के दक्ष अग्रवाल को इजिप्ट में आयोजित होने वाली 15वी विश्व अंडरवाटर प्रतियोगिता में भारतीय टीम में चयन किया गया है. दक्ष 2 नवंबर को इजिप्ट रवाना होंगे. दक्ष की कामयाबी उदयपुर के खेल जगत में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

दक्ष ने मात्र 16 वर्ष की उम्र में भारतीय फिंस तैराकी टीम में अपनी जगह बनाई है. हाल ही में फरीदाबाद में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तर की तैराकी प्रतियोगिता में दक्ष ने एक स्वर्ण एवं एक रजत पदक प्राप्त किया था जिसके आधार पर उनका भारतीय तैराकी टीम में चयन किया गया.

सेंट पॉल स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र दक्ष के बारे में उनके कोच एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के तैराकी प्रशिक्षक दिलीप सिंह चौहान बताते है कि दक्ष अग्रवाल ने 5 वर्ष की उम्र से बी.एन कॉलेज के स्विमिंग पूल में तैराकी सीखनी शुरू कर दी थी, तब किसी ने नही सोचा था कि वाले समय में दक्ष भारतीय टीम में अपनी जगह बनाएगा. दक्ष की माता नीना अग्रवाल बताती है कि दक्ष को मोबाइल एवं टीवी की संस्कृति से दूर रखने के लिए हमें इसे किसी न किसी स्पोर्ट्स में रखना जरूरी था और इसके लिए तैराकी से बढ़िया और कोई विकल्प हमें नहीं दिखा.

पहले कुछ वर्षो तक तैराकी सीखने के बाद दक्ष ने प्रतियोगिताओं में भाग लेना शुरू कर दिया एवं अपनी रूचि के अनुसार बटरफ्लाई स्ट्रोक का चयन किया जोकि तैराकी में सबसे मुश्किल होता है.

दक्ष के पिताजी शारद अग्रवाल बताते है, “विगत लॉकडाउन से पूर्व वे कई राज्यो एवं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता एवं सीबीएसई स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया लेकिन लोकडाउन की वजह से सारी एक्टिविटी थम गई लेकिन दक्ष ने प्रेक्टिस जारी रखी, समय-समय पर फतेहसागर, दूध तलाई झीलों में प्रेक्टिस करते रहे, साथ ही अपने प्रशिक्षक से ऑनलाइन प्रशिक्षण भी लेते रहे.”

उदयपुर शहर के कई गणमान्य लोगों ने लक्ष्य को शुभकामनाएं दी जिनमे ज़िला कलेक्टर चेतन देवड़ा, राजस्थान तैराकी संघ के सचिव चंद्रगुप्त सिंह चौहान, जिला तैराकी संघ के सचिव प्रदीप आमेटा, चेयरमैन डॉ ललित रेगर, डॉ गिरिजा व्यास नगर निगम उपमहापौर पारस सिंघंवी, नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टाक आदि.

दक्ष के पिता शरद अग्रवाल, माता नीना अग्रवाल, दादा ओम प्रकाश अग्रवाल और दादी उषा देवी अग्रवाल सभी संयुक्त मंगल परिवार की ओर से दक्ष को विश्व फींसस्विमिंग तैराकी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं.

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *