48 घण्टे में चैन स्नैचिंग का पर्दाफाश, हिस्ट्रीशीटर सहित 3 गिरफ्तार

 48 घण्टे में चैन स्नैचिंग का पर्दाफाश, हिस्ट्रीशीटर सहित 3 गिरफ्तार

सविना पुलिस ने चैन स्नेचिंग के आरोप में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीन अभियुक्तों में एक हिस्ट्रीशीटर है.जानकारी के अनुसार तीनो 26 अक्टूबर को सविना थाना क्षेत्र के वीआईपी कॉलोनी के पास एक महिला के गले से सोने की चैन खींच कर भाग गए थे.

घटना के बाद सविना थानाधिकारी रविन्द्र चारण के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू की गई.सविना थेन के कांस्टेबल भगवतीलाल द्वारा तकनीकी एवं गोपनीय जानकारी प्राप्त कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान फरदीन उर्फ भुग्गी, शेर मोहम्मद उर्फ शेरू और आफताब के रूप में हुई.

पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार अभियुक्त फरदीन शातिर अपराधी है और अम्बामाता थाना का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध पूर्व में भी शहर के विभिन्न थानों में 21 प्रकरण दर्ज है.

पुलिस टीमः- हेड कॉन्स्टेबल कॉन्स्टेबल सुनील विशनोई, सोहनलाल, कॉन्स्टेबल भगवतीलाल, राजकमल, लालूराम, राजकुमार व रमेश कुमार. कांस्टेबल भगवतीलाल की विशेष भूमिका रही.

Related post