दक्ष अग्रवाल राजस्थान फिन्स तैराकी टीम के कप्तान नियुक्त
उदयपुर, 22 सितंबर। अखिल भारतीय फिन्स एव अंडर वाटर तैराकी महासंघ के तत्वावधान मे फरीदाबाद, हरियाणा मे 25-26 सितंबर को होने वाली चतुर्थ राष्ट्रीय फिन्स तैराकी प्रतियोगिता के लिए उदयपुर के दक्ष अग्रवाल को राजस्थान फिन्स तैराकी टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
राजस्थान फिन्स तैराकी के सचिव दिलीप सिंह चौहान ने बताया की राजस्थान टीम मे कुल सात तैराको का चयन किया गया है। चौहान स्वयं भारतीय फिन्स तैराकी संघ के सदस्य एव तकनीक अधिकारी भी है। इस प्रतियोगिता से भारतीय फिन्स तैराकी टीम का चयन किया जाएगा, जो की इटली मे होने वाली विश्व फिन्स तैराकी प्रतियोगिता मे भाग लेगी।
यह होता है फिनस्विमिंग
फिनस्वीमिंग एक पानी के नीचे का खेल है जिसकी चार तकनीक होती हैं। इन तकनीकों में तैराक पैरो में फिन लगा कर या तो पानी की सतह पर या फिर पानी के अंदर स्नोर्कल के साथ मोनोफीन और बिफिन का प्रयोग करते हैं।
ऐसी प्रतियोगिताए स्विमिंग पूल या खुले साफ पानी में कई जाती हैं.राजस्थान से भाग लेने वाली टीम में दक्ष अग्रवाल (कप्तान) सहित, अक्षत शर्मा, शान्तनु तंवर, पुलकित कुलश्रेष्ठ, आयुष डेनियल, यश कुमार, लम्हा सैनी, अनुष्का अग्रवाल, नंदिनी गुप्ता, आकांक्षा सिंह व रिया शामिल है। टीम मैनेजर शंभू दयाल सैनी होंगे।
टीम 24 सितंबर को फरीदाबाद के लिए प्रस्थान करेगी। वनस्थली विद्यापीठ के तैराकी प्रशिक्षक घनश्याम मातरिया टीम के कोच होगे.