चित्रकार राजेश यादव होंगे साउथकोरियन कल्चर एंबेसेडर

 चित्रकार राजेश यादव होंगे साउथकोरियन कल्चर एंबेसेडर
  • ग्लोबल अचीवमेंट अवॉर्ड, शान्ति पुरस्कार से नवाजे जाएंगे

सातवीं अंतरराष्ट्रीय कोरिया फेस्टिवल में पूरे विश्व के 15 चित्रकारों में उदयपुर के राजेश यादव का नाम फेस्टिवल जज में चुना गया है.

राजेश यादव को विगत 8 महीने से साउथ कोरिया फेस्टिवल में कलाकारों जोड़ना और शान्ति के लिए किए कार्यों के लिए रविवार को “ग्लोबल अचिर्मेंट अवार्ड” और कला शान्ति पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा।

अन्तर्राष्ट्रीय चित्रकार राजेश का जन्म 1975 में सनवाड ग्राम में हुआ और 1986-93 में नवोदय विद्यालय राजसमंद के छात्र रहे। अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों मे, चित्रकला प्रदर्शनी 50 से जायदा देशो में अपनी भागीदारी निभा चुके हैं राजेश वर्तमान में उदयपुर में समकालीन चित्रकार और आर्ट लेक्चर संत मैरिज स्कूल के रूप में कार्य कर रहे हैं।

Related post