बिजिली विभाग का एइएन 10000 घूस लेते गिरफ्तार

 बिजिली विभाग का एइएन 10000 घूस लेते गिरफ्तार

सोलर प्लांट पास करने के एवज में रिश्वत मांगने वाला बिजली विभाग के सहायक अभियंता को प्रतापगढ़ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने 10000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार खेरोदा निवासी परिवादी विष्णु सुथार ने सोलर प्लांट पास करवाने व 20kw सोलर प्लांट बढ़ने हेतु एवीवीएनएल मादडी प्रतापगढ़ जिला उदयपुर में फाइल लगा रखी थी. सहायक अभियंता मुकेश गुप्ता द्वारा फाइल पास करवाने के लिए 15000 रिश्वत की मांग की गयी.

जिसपर प्रार्थी ने 22 मार्च को एसीबी को संपर्क किया एवं अभियंता के खिलाफ शिकायत दर्ज की. एसीबी द्वारा सत्यापन किये जाने पर मुकेश गुप्ता ने 10000 रूपये रिश्वत की मांग की.जिसपर एसीबी टीम ने गुप्ता को रिश्वत राशि लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया. कार्यवाही के दौरान आरोपी ने रिश्वत की राशि स्वयं प्राप्त कर अपनी कार के डेश बोर्ड पर रखी.

एसीबी टीम – गोवर्धन लाल खटिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी, प्रतापगढ़ कैंप उदयपुर. हेड कांस्टेबल रंगलाल, सूरज प्रताप एल डी सी, दिनेश कुमार एवं मान सिंह.

Related post