उदयपुर में रोबोटिक्स ट्रेनिंग फिर से शुरू

 उदयपुर में रोबोटिक्स ट्रेनिंग फिर से शुरू

कोरोना काल और लॉक डाउन की वजह से प्रभावित हुए अकेडमिक और प्रोफेशनल ट्रेनिंग सेन्टर्स अब एक बार फिरसे सुचारू हो रहे है.

इसी के चलते शहर का एक मात्र रोबोटिक ट्रेनिंग केंद्र भी बच्चो के लिए बैच शुरू कर रहा है.रोबोटिक संस्था मीरे रोबोटिक्स प्रा.लि में विद्यालयी एवं महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों के लिए रोबोटिक परिक्षण पुनारम्भ हो चुका है.

मीरे रोबोटिक्स के विकल्प तैलंग ने बताया कि संस्था में प्रशिक्षित एवं योग्य प्रशिक्षको द्वारा प्राथमिकी, मध्यमिकी एवं उच्च माध्यमिक छात्र छात्राओं को रोबोटिक टेक्नोलॉजी का विधिवत एवं ज्ञानवर्धक प्रयोगात्मक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है.

संस्था के रोहित विजयवर्गीय ने बताया कि इस संस्था में विद्यार्थी प्रायोगिक एवं स्वयं स्तर पर रोबोट्स बनाने का और उनके विभिन्न आयामों का प्रशिक्षण प्राप्त करते है.

इच्छुक छात्रों के लिए यह सरल एवं सहज माध्यम है. संस्था में पांच-पांच विद्यार्थियों के बेच के आधार पर पर्याप्त समयाविधि निर्धारित कर प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है.

संस्था में रोबोटिक किट्स एवं आवश्यक सामग्री पर्याप्त मात्र में उपलब्ध है.

Related post