8वी की परीक्षा दे कर आ रहे छात्र पर चाकू से हमला
उदयपुर के सविना थाना क्षेत्र में एक स्कूली छात्र पर चाक़ू से हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है. घायल छात्र को एमबी हॉस्पिटल शिफ्ट कर उपचार किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार सविना क्षेत्र के नवजीवन स्कूल के बाहर आज 8वी की परीक्षा दे कर बाहर निकले एक छात्र पर कुछ लडको ने चाकू से हमला कर दिया. हमले के बाद बदमाश युवक को लहूलुहान कर मौके से भाग गए.
घायल युवक की पहचान विशाल के रूप में हुई है. पता चला है कि कुछ दिनों पूर्व हमलवारो और युवक में किसी बात को लेकर कहासुनी भी हुई थी. पुलिस अभियुक्तों की तलाश कर रही है.