रोड सेफ्टी पर बनाया विश्व रिकॉर्ड
उदयपुर पुलिस, आधार फाउंडेशन एवं सेंट्रल पब्लिक स्कूल, भुपालपुरा के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा शपथ अभियान के तहत इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड द्वारा उदयपुर जिले में विश्व रिकार्ड दर्ज होने का प्रमाण पत्र सौंपा गया है।
इस अभियान के तहत लगभग 42000 सड़क उपयोगकर्ताओं को जोड़कर यह रिकार्ड बनाया गया है। जिले में इस अभियान की शुरुआत जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देशन में की गई थी।
गुरुवार को फाउंडेशन के नारायण चौधरी ने अभियान के तहत वर्ल्ड रिकार्ड बनाएं जाने का प्रमाण पत्र जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा को सौंपा और अभियान की सफलता के लिए पुलिस प्रशासन के सहयोग की सराहना की।
फाउंडेशन के चौधरी ने बताया कि एएसपी चन्द्रशील ठाकुर ने अभियान को गति देते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाया। अब यह अभियान वर्ष पर्यन्त चलता रहेगा।
सीपीएस की चैयरपर्सन अलका शर्मा व प्राचार्या पूनम राठौड़ ने बताया कि यदि हमें अपनी व दूसरों की आदतों में बदलाव लाना है तो उसकी शुरुआत बच्चों से की जाये। उनके द्वारा किए गए बदलावों को अभिभावक तुरन्त मानते हैं।