राहगीरों के साथ मारपीट के बाद लूट करने वाले 6 नाबालिग डिटेन

 राहगीरों के साथ मारपीट के बाद लूट करने वाले 6 नाबालिग डिटेन

उदयपुर. खेरवाड़ा पुलिस ने रात में राहगीरों के साथ बेरहमी से मारपीट कर उनसे नगदी और कीमती सामान लूट करने की वारदातों का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में 6 नाबालिग को डिटेन किया है और पूछताछ की जा रही है. थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला ने बताया कि 18 अगस्त को पहाड़ा निवासी दिलीप कलाल ने रिपोर्ट दी.

बताया कि साथी अजय सिंह के साथ हिम्मत नगर मोडासा से बाइक से निकले थे. रात 9.30 बजे अडुवा मोड छाणी से आगे पहुंचे जहा पर 3-4 व्यक्ति दबे हुए थे। जिन्होने जाते हुए को रोका और ताबडतौड दोनों पर लठ से हमला कर दिया जिस से दोनो मोटरसाईकिल से निचे गिर गये उन लोगो ने लठ से दिलीप कलाल के सिर पर मारा जिससे खून निकल गए. दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए.

दिलीप के पास खाकी कलर बैग था जिसमे एक जोडी कपडे, मोबाईल, चार्जर, पीएनबी की चैक बुक तथा अन्य गाडी की आरसी व आधार कार्ड की फोटो कॉपी थे तथा जिन्स पेंट के पीछे के जेब मे काले रंग का पर्स था जिस मे 9800 रूपये थे जो लूट लिये. फिर बाइक लेकर मारपीट कर भाग गये. घटना के तुरन्त पश्चात थानाधिकारी द्वारा टीम गठन कर अज्ञात बदमाशानों की धरपकड प्रारम्भ कर दी।

थाना पहाड़ा एंव खेरवाडा की सयुक्त टीम ने मिलकर सदिग्धों का चिहिन्त किया जाकर संयुक्त टीम बनाकर डिटेन किया गया जिस पर उक्त गेंग द्वारा 14 अगस्त को रात्रि को दिलीप कलाल के साथ कि गयी वारदात को करना स्वीकार किया गया. उक्त बाल अपचारियों से वारदात में लुटी हुई बाइक मोबाईल और 5000 नगदी जब्त की. नाबालिगों ने इसी प्रकार की अन्य वारदातें भी कबूली.

Related post