दलित युवक की बिंदौली रोकने के प्रयास में 6 गिरफ्तार
मावली थाना क्षेत्र के सालेरा खुर्द गाँव में एक दलित युवक की बिंदौली रोकने के प्रयास में पुलिस ने 6 लोगो को गिरफ्तार किया है. मामला शनिवार 27 नवम्बर का है.
जानकारी के अनुसार सालेरा खुर्द गाँव निवासी नरेन्द्र कुमार मेघवाल की 28 तारिख को शादी थी, और 27 को गाँव में ही उसकी बिंदौली निकल रही थी तभी कुछ लोगो ने बिंदौली को रुकवाने का प्रयास किया जिसपर पुलिस को सूचित किया गया.
थानाधिकारी चंद्रशेखर किलानियां मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी जिसपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, अतिरिकित पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरुप मेवाड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुकेश सांखला, हनुवंत सिंह भाटी वृताधिकारी वृत मावली, बुद्धराम टैंक वृताधिकारी वृत वल्लभनगर, व् थानाधिकारी फतहनगर, घासा, डबोक जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और बिंदौली को सुरक्षित निकलवाया.
दुल्हे के पिता रतनलाल की रिपोर्ट के आधार पर 6 लोगो को गिरफ्तार किया गया जिनकी पहचान दिनेश जाट, भेरू लाल जाट, सुरेश जाट, नरेश जाट, विनोद जाट और प्रेम जाट सभी निवासी सालेरा खुर्द थाना मावली जिला उदयपुर.