उदयपुर के एम.ए हुसैन की पेंटिंग दुबई में 25 लाख में बिकी

 उदयपुर के एम.ए हुसैन की पेंटिंग दुबई में 25 लाख में बिकी

उदयपुर के जाने माने आर्टिस्ट एम.ए हुसैन द्वारा बनायीं गयी एक पेंटिंग दुबई में सवा लाख दिरहम यानी 25 लाख रूपये में बिकी. दुबई में हाल ही में हुए इंद्रधनुष एंड इंटरनेशनल ग्रुप ऑफ आर्ट एग्जिबिशन एंड वर्कशॉप में बिकने वाली यह सबसे महंगी पेंटिंग्स में से एक है.

जानकारी के अनुसार, दुबई के इंडियन कॉन्स्युलेट स्थित यूएई टॉलरेंस वीक- 2021 का कार्यक्रम चल रहा है जिसमे एक आर्ट एग्जिबिशन का आयोजन भी किया गया था. 7 देशो के आर्टिस्ट की 50 कलाक्रितयाँ प्रदर्शित की गयी जिसमे एम.ए हुसैन की “हुसैन बनाम हुसैन” भी थी.

पेंट ब्रश आर्ट कम्युनिटी की संस्थापक व सीईओ सोनल पुरोहित ने बताया कि हुसैन की, “हुसैन बनाम हुसैन” कलाकृति को सर्वश्रेष्ठ चुना गया और इसे सवा लाख दिरहम में खरीदा गया जिसका भारतीय मूल्य 25 लाख रुपए हैं.

उदयपुर पुलिस विभाग से सेवानिवृत एम.ए हुसैन शुरू से पेंटिंग का शौक रखते है, वे कई देशी विदेशी प्रदर्शनियों में अपनी कलाकृतियाँ दिखा चुके है साथ ही कई पुरूस्कारों से भी सम्मानित हो चुके है.

हुसैन साहब की यह कामयाबी उदयपुर के लिए गर्व की बात है.

Related post